Indore News: डायल-100 सेवा के प्रचार-प्रसार के तहत कमिश्नर इंदौर मकरंद देउस्कर, अतिरिक्त कमिश्नर मनीष कपूरिया व राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन और अतिरिक्त डीसीपी प्रमोद सोनकर, इंटेलिजेंस व सुरक्षा इंदौर के निर्देशन में सेज विश्वविद्यालय इंदौर के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग के विद्यार्थियों द्वारा साइबर एक्सपेर्ट प्रो. गौरव रावल के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण किया।
कंट्रोल रूम इंचार्ज, एसीपी सुभाष सिंह ने अपने संवाद सत्र में छात्रों को बताया इंदौर में डायल-100 के द्वारा आप घर बैठे शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही डायल- 100 की नई व्यवस्था के तहत अब सभी प्रकार की आपात स्थितियों के अपराधों को रिपोर्ट करने पर आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। वाहन चोरी और दुर्घटना होने पर संबंधित थाने मे लिखित आवेदन देकर जांच अधिकारी साथ आकर कंट्रोल में सीसीटीवी सर्विलेंस सेवा केंद्र में CCTV रिकॉर्डिंग देख सकते हैं।
साइबर एक्सपर्ट व ट्रेनर प्रो. गौरव रावल ने बताया कि छात्र व छात्राएं अपने साथ हुई कोई भी ऑनलाइन दुर्व्यवहार व साइबर ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच, साइबर पुलिस स्टेशन के माध्यम से या ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन पोर्टल www.cybercrime.gov.in के द्वारा गुप्त रूप से भी दर्ज करा सकते हैं।
इस पर सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल, प्रो वाइस चांसलर डॉ. प्रशांत जैन व एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री साक्षी अग्रवाल की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी विभाग की प्रो. अति जैन ने कंट्रोल रूम इंचार्ज सुभाष सिंह का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विभाग प्रमुख डॉ. हेमांग श्रीवास्तव तथा डॉ. लालजी प्रसाद ने इस सफल दौरे के लिए कमिश्नर इंदौर का आभार व्यक्त किया।