सर्द हवाओं के बीच गूंजी पं. हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी की स्वर लहरियां

शनिवार, 28 जनवरी 2017 (23:28 IST)
इंदौर। मालवा की सर्द हवाओं के बीच पं. हरिप्रसाद चौ‍रसिया के बांसुरी वादन ने ऐसा जादू किया कि सभी श्रोता नाद ब्रह्म के सागर में डूबने लगे। पं. चौरसिया के बांसुरी वादन से उपस्थित श्रोता सुर में इतने खो गए कि वे सर्द हवाओं की चूभन को भी भूल गए। 
सारा वातावरण पं. चौरसिया की बांसुरी के स्वर से गुंजायमान हो गया। मौका था स्वनामधन्य गायक पं. जसराज के जन्मदिन पर सजी दो दिनी शास्त्रीय संगीत की सभा का। पं. चौरसिया ने ऐसी तान छेड़ी कि कड़कड़ाती सर्दी की परवाह किए बगैर लोग बंधे बैठे रहे। 
 पहले दिन का आगाज जहां पं. सलील भट्ट की सात्विक स्वर लहरियों और साबरी ब्रदर्स की सूफियाना कव्वालियों से हुआ, वहीं दूसरी शाम पं. चौरसिया ने अपनी मुरली से जादुई स्वर लहरियां वातावरण में बिखेरीं। संगीत मार्तंड पंडित जसराजजी के जन्मदिवस पर संगीत गुरुकुल द्वारा दो दिनी इंदौर म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन यशवंत क्लब में किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें