पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। घटना का पता तब चला जब बालिका अपने घर में नहीं दिखी और उसकी बहन उसे ढूंढती हुई पड़ोस में पहुंची।
काफी देर तक जब बालिका नहीं मिली तो उसकी बड़ी बहन ने पड़ोस में रहने वाले परिवार से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस बीच बहन द्वारा आवाज देने पर आरोपी के मकान की दूसरी मंजिल से बालिका बदहवास हालत में बाहर आई। यह देखकर बहन घबरा गई। बहन ने उससे पूछा तो उसने बताया कि आरोपी ने बहाने से उसे ऊपर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इधर पुलिस थाने पर 3 घंटे तक बालिका से पूछताछ कर लिखा-पढ़ी करती रही। इस दौरान परिजन ने थाने के अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया। उनका उनका कहना था कि बालिका ठीक से बोलने में सक्षम नहीं है, हमारी मौजूदगी में वह खुलकर बता सकती है। इसके बावजूद पुलिस ने नहीं सुनी।