RSS प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंचे

मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (20:51 IST)
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉक्टर मोहन भागवत मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे। वे 2 दिन इंदौर में ही रहेंगे। सरसंघ चालक मालवा प्रांत के केंद्रों पर ध्यान देंगे। कोरोना गाइड लाइन के चलते भागवत का कोई सार्वजनिक नहीं होगा और न ही बैठक होगी। वैसे सुबह अर्चना कार्यालय पहुंचने के बाद वे करीब 10.30 बजे बंगाली चौराहा स्थित उद्योगपति विनोद अग्रवाल के निवास पहुंचे और 2 घंटे रहे। इसके बाद फिर अर्चना कार्यालय पहुंचे और समाज के प्रबुद्ध लोगों व शिक्षाविदों से संवाद किया।

ALSO READ: RSS प्रमुख मोहन भागवत इंदौर के दो दिनी दौरे पर, यह रहेगा कार्यक्रम
 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉक्टर प्रकाश शास्त्री ने बताया कि 2 दिवसीय प्रवास में सरसंघ चालक इंदौर महानगर में समाज के वरिष्ठजनों से संपर्क करेंगे। वे समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क व चर्चा करेंगे। इसके साथ ही विशिष्ट स्थान बनाने वाले शिक्षाविदों से भी संवाद करेंगे। समाज में जिन युवाओं ने उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाए है, ऐसे कुछ चयनित युवा उद्यमियों से भी चर्चा करेंगे।

ALSO READ: RSS में महिलाओं का प्रवेश वर्जित नहीं, मोहन भागवत का बयान
 
दरअसल सर संघचालक का देशभर में इस तरह का प्रवास होता रहता है और समाज के ऐसे प्रबुद्ध लोगों की सूची रहती है। जिससे व्यक्तिगत या छोटे समूहों से मुलाकात होती है। इस बार कोरोना को लेकर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी