इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, NDPS और IPS को तमिलनाडु से आया ईमेल, स्कूल बिल्डिंग खाली कराई

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (12:33 IST)
File photo
इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है। पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी मेल के जरिए स्कूल प्रशासन को भेजी गई थी। धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया। धमकी राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल को मिली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी

परिजनों में दहशत का माहौल : धमकी के बाद स्‍कूलों में पढने वाले बच्‍चे और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की है। कई लोग अपने बच्‍चों को लेकर घर चले गए हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी