उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर आगबबूला सुरक्षा गार्ड पांडे ने रविवार, 2 मार्च की रात सेल्समैन जगताप से विवाद किया और उस पर 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली दाग दी। गोली के छर्रे लगने से सेल्समैन के हाथ और दूसरे अंगों पर चोटें आईं। गोलीबारी में घायल जगताप को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।