Cyber Security Session: इंदौर। पवित्र आत्मा सेविका संघ 'विश्वास' ने अपने छावनी स्थित परिसर मे एचआईवी (एड्स) पीड़ितों के लिए के लिए बाल-दिवस एवं दीपावली मिलन-समारोह के अवसर पर साइबर-सुरक्षा सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में महिलाएं, पुरुष, बच्चे व संस्था के सदस्यों सहित कुल 92 लोगों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर साइबर सुरक्षा ट्रेनर प्रो. गौरव रावल व सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सारिका श्रीवास्तव थीं। सत्र की शुरुआत संस्था की निर्देशिका सिस्टर रोसिना ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। उन्होंने पवित्र आत्मा सेविका संघ 'विश्वास' इंदौर द्वारा एचआईवी-एड्स पीड़ितो के लिए किए जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया।
प्रो. रावल ने सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करने और डीप-फ़ेक जैसे नए-नए साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उससे सतर्क रहने के बारे में आवश्यक टिप्स दिए। सारिका श्रीवास्तव जो कि मेहनतकश महिलाओं, बच्चों के संवैधानिक अधिकारों व जागरूकता कार्यकर्ता हैं, बाल अधिनियम और बाल दुर्व्यवहार पर भी बात की, जो की समाज के कमजोर क्षेत्रों में उत्पन्न हो रहे हैं।