आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में बोमन ईरानी का किरदार 'वीरू सहस्त्रबुद्धि' यानि वायरस, हिन्दी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान बोमन ने खुलासा किया था कि वह इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे और उन्होंने अपनी जगह इरफान खान को कास्ट करने की सलाह दी थी।
बोमन ईरानी ने बताया था कि थ्री इडियट्स में मेरा किरदार काफी हद तक फिल्म 'मुन्नाभाई' वाले किरदार से मेल खाता था। दोनों में ही मुझे कॉलेज का डीन बनाया। दोनों ही फिल्मों में मेरी बेटी को हीरो से प्यार हो जाता है, जिससे वो खुद बहुत नफरत करते हैं। मैं बड़े लैंस का चश्मा पहनता हूं। और कई चीजे थीं।
बोमन ने कहा था, तब मैंने पूछा कि क्या मैं इतना बूढ़ा हूं, फिर हम इस बात पर खूब हंसे और आख़िरकार मैंने इस किरदार को थोड़ा डिफरेंट बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया।
बता दें कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले बोमन ईरानी ने मुंबई के ताज होटल में 2 साल तक वेटर और रूम सर्विस स्टॉफ के तौर पर काम किया था। इसके बाद वह अपनी मां के साथ बेकरी की दुकान में 14 साल तक काम करते रहे। इसी बीच बोमन ईरानी की मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई और उन्होंने बोमन को थिएटर करने की सलाह दी।