ABVP's protest against TMC in Indore: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जबरन घुस गए और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ता परिसर में जबरन घुस गए : चश्मदीदों के मुताबिक मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अभाविप कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में घुसने से रोकने के लिए मुख्य चैनल गेट को बंद कर दिया, लेकिन धक्का-मुक्की के बीच उन्होंने जोर लगाकर यह दरवाजा खोल दिया और वे इस परिसर में जबरन घुस गए।