मिश्रा ने बुधवार को बताया, इस मामले में एक महिला जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गृह एवं जेल मंत्री मिश्रा ने बताया कि उन्हें महिला कैदी के पास स्मार्टफोन मिलने के मामले की शुरुआती रिपोर्ट मिल चुकी है और उन्होंने जेल विभाग के अधिकारियों से इसकी विस्तृत रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मांगी है।
महिला कैदी के पास मोबाइल मिलने के मामले की जांच कर रहीं केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि वित्तीय धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में विचाराधीन कैदी के रूप में जिला जेल में बंद पायल (35) के पास 21 अगस्त को तब मोबाइल मिला, जब कैदियों के बैरक की अचानक तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि आकस्मिक तलाशी के दौरान हड़बड़ाई महिला कैदी ने मोबाइल को अपने कपड़ों में छिपा लिया था, लेकिन यह फिसलकर नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी पोल खुल गई। सोनकर ने बताया कि इस मामले में जेल की एक महिला प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।