इंदौर में 2 महिला कॉल सेंटर कर्मचारी ने की आत्‍महत्‍या

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (23:08 IST)
इंदौर। कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती ने यहां किराए के मकान में अपनी सहेली के साथ कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुराग मिले हैं कि इस कदम से पहले दोनों लड़कियों ने बाकायदा केक काटकर पार्टी मनाई थी। 
 
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र के मकान से रचना (25) और तन्वी (26) के शव आज शाम बरामद किए गए। रचना एक स्थानीय कॉल सेंटर में काम करती थी, जबकि तन्वी एक केटरिंग फर्म की कर्मचारी थी।
 
गोस्वामी ने बताया कि दोनों लड़कियां किराए के मकान में साथ रहती थीं। उन्होंने आत्महत्या से पहले अलग-अलग पत्र छोड़े हैं जिनमें निजी परेशानियों के चलते जीवन से तंग आने की बातें लिखी गई  हैं। रचना किसी विवाद के चलते अपने पति से अलग रह रही थी और अदालत में उसका तलाक का मुकदमा चल रहा था, जबकि तन्वी अविवाहित थी।
 
उन्होंने बताया, मौके का मुआयना करने के बाद हमें जो सबूत मिले, वे इशारा करते हैं कि आत्महत्या से ठीक पहले दोनों लड़कियों ने केक काटकर पार्टी मनाई थी। हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों युवतियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
अगला लेख