10 मिनट में लग्जरी कार चुरा ले गए चोर, लैपटॉप से सिक्योरिटी हैक कर खोला गेट

मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (23:07 IST)
इंदौर। चोर भी चोरी करने के लिए हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे हैं। इंदौर में एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई। यहां बदमाशों ने लैपटॉप से सिक्यूरिटी हैक कर कार का गेट खोल लिया और उसे स्टार्ट कर ले गए।
 
चोर द्रविड़ नगर में रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर्ड चीफ टेक्निकल सुपरवाइजर सीएम जैन की कार चुराकर ले गए। जब सीसीटीवी में चोर की हाईटेक चोरी का पता चला। चोर सिर्फ 10 मिनट में कार चुराकर ले गए। बदमाशों ने लैपटॉप से सिक्यूरिटी हैक कर कार का गेट खोल लिया और वे उसे स्टार्ट कर ले गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी