चोर द्रविड़ नगर में रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर्ड चीफ टेक्निकल सुपरवाइजर सीएम जैन की कार चुराकर ले गए। जब सीसीटीवी में चोर की हाईटेक चोरी का पता चला। चोर सिर्फ 10 मिनट में कार चुराकर ले गए। बदमाशों ने लैपटॉप से सिक्यूरिटी हैक कर कार का गेट खोल लिया और वे उसे स्टार्ट कर ले गए।