अमेजन से ऑनलाइन जहर मंगाकर युवक ने दी जान, 19 दिन बाद खुला मौत का राज

शनिवार, 21 अगस्त 2021 (10:06 IST)
इंदौर। इंदौर के लोधी मोहल्ले के रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली थी। युवक का नाम आदित्य पुत्र रंजीत वर्मा था। 19 दिन बाद पिता को बेटे की उसकी मौत का कारण पता चला। पिता द्वारा बेटे की सामग्री की जांच करने पर पता चला कि उसने अमेजन से ऑनलाइन 10 ग्राम जहर बुक किया था। जहर खाने के बाद 30 जुलाई को उसे स्वजन ने चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसकी मौत हो गई।

ALSO READ: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, 36 घंटों में 6 आतंकी ढेर, अभी कई निशाने पर
 
पुलिस राजेन्द्र ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था। अमेजन की रसीद मिलने के बाद पिता ने छत्रीपुरा थाना पुलिस को अमेजन कंपनी के खिलाफ शिकायत की है। पिता का कहना है कि अमेजन कंपनी बेटे की मौत का कारण है। वह ऑनलाइन जहर बेच रही है। यदि वह घर पर डिलेवरी नहीं करती तो बेटे की मौत नहीं होती।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी