20वीं सदी के नायक डॉ भीमराव अंबेडकर ने एक आम इंसान होकर सर्वोच्च देश में अपनी गाथा लिख दी। उनके द्वारा किए गए कार्य से न जाने कितनी पीढ़ियों की राह आसान हो गई। इंदौर जिले के महू मे बाबा अंबेडकर का जन्म हुआ था। जिस परिवार और समाज में उनका जन्म हुआ वह पीड़ा और भेदभाव का शिकार था। बचपन मंे बाबा साहेब को भी भेदभाव का सामना करा पड़ा, जो पूरे समुदाय को झेलने पड़ रहे थे। लेकिन जब मौका मिला तो वे दलितों के लिए लड़े, महिलाओं के लिए लड़े और सामाजिक आर्थिक बदलाव के वाहक बनें। देश की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित अंबेडकर जी का 6 दिसंबर 1956 को निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि विषेष में जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें:-