Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां
एलियंस और UFO से जुड़े ये दावे बेहद ही रहस्यमयी और चौंकाने वाले हैं। हालांकि, इन दावों की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। फिर भी, ये कहानियां लोगों को एलियन दुनिया के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं और उनके अस्तित्व को लेकर उत्सुकता बढ़ाती हैं।इनमें इंसानों को चोट लगने, अपहरण करने और उनके साथ 'यौन संबंध' बनाने जैसी अजीब (Paranormal Experience) घटनाएं शामिल हैं। आर्टिकल में हम कुछ अनोखे किस्सों पर चर्चा करेंगे-
18 बार गर्भवती होने का दावा : इटली की 46 वर्षीय गियोवन्ना पोद्दा ने 2010 में एलियंस से जुड़ा एक चौंकाने वाला दावा किया था। गियोवन्ना के अनुसार, बचपन में ही एलियंस ने उनका अपहरण कर लिया था और इस दौरान उन पर कई तरह के प्रयोग किए गए। गियोवन्ना ने एलियंस द्वारा 18 बार गर्भवती होने का भी दावा किया था। इटली के एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान गियोवन्ना ने बताया कि उन्हें 4 साल की उम्र में पहली बार एलियंस ने अगवा किया था। "ग्रे एलियंस" उन्हें फ्लाइंग सॉसर यूएफओ में ले जाते थे और उन्हें मेटल के बेड पर लिटाते थे। गियोवन्ना ने कहा कि उन पर कई तरह के शारीरिक परीक्षण और प्रयोग किए जाते थे। उन्होंने उनके शरीर से टिश्यू और ब्लड सैंपल भी लिए।
गियोवन्ना ने यह भी दावा किया था कि उनके पास एलियंस के स्पेसशिप के वीडियो और फोटो सबूत भी हैं। उन्होंने एलियंस के भी वीडियो बनाए थे, जिनमें से कुछ "ग्रे" और बाकी "रेपिटिलियंस" थे। गियोवन्ना ने अपने गर्भपात में निकले भ्रूण की फोटो कई ऑनलाइन कॉन्स्पिरेसी थ्योरी फोरम जैसे बिफोर इट्स न्यूज पर अपलोड की थी। ये फोटोज एलियन ह्यूमन हाइब्रिड फीटस की थीं, जिसे 2010 में गर्भपात के दौरान उनके पेट से निकाला गया था। विशेषज्ञों ने इस फोटो को असली बताया था और किसी तरह के छेड़छाड़ की बात से इनकार किया था।
गवाहों के चौंकाने वाले खुलासे : अमेरिका स्थित MUFON नामक एजेंसी ने इंसानों और उन पर UFO देखे जाने के जैविक प्रभावों के बारे में बताया है। इसमें UFO के संपर्क में आए इंसानों की किडनैपिंग, प्रेग्नेंसी, सेक्सुअल रिलेशन, टेलीपैथी का अनुभव जैसी अजीबोगरीब घटनाओं का जिक्र है। पेंटागन के दस्तावेजों में गवाहों ने चौंकाने वाली बातें बताईं। इसमें कहा गया कि यूएफओ/एलियन के करीब जाने से लोग घायल हो सकते हैं, विकिरण से जल सकते हैं, मस्तिष्क की समस्या हो सकती है या उनकी नसों पर प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा गवाहों के अन्य अनुभवों में बुरे सपने आना, आवाज का चले जाना, आंख में चोट, सांस लेने में तकलीफ और वजन घटना जैसी घटनाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जब एलियन उन्हें वापस छोड़ गए तब से लेकर अब तक उनकी जिंदगी कभी सामान्य नहीं रही। इंसान जो काम कर रहे थे, वह उन्हें अप्रासंगिक लगने लगे। स्टीव ने दावा किया कि इस यंत्र के कारण उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इससे खुश नहीं थी और इसके लिए उन पर आरोप लगा रही थी। Edited by : Sudhir Sharma