डोसे के तवे पर आराम फरमा रहा कुत्ता, वीडियो वायरल, लोग कहने लगे और खाओ डोसा

शुक्रवार, 23 जून 2023 (17:58 IST)
सोशल मीडिया में आए दिन अजग गजब वीडियो सामने आते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, एक डोसा की दुकान पर रखे डोसा के तवे पर कुत्‍ता आराम फरमा रहा है। दरअसल, दुकान बंद है और ठेले पर रखे तवे पर कुत्‍ता आराम से बैठा हुआ है। जैसे ही लोगों को यह दृश्‍य नजर आया। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

मेरठ

➡️डोसे के तवे पर बैठे कुत्ते का वीडियो वायरल

➡️डोसा बनाने वाले तवे पर कुत्ता लेटा हुआ

➡️स्थानीय लोगों ने वीडियो बना किया वायरल

➡️वायरल वीडियो शहर में बना चर्चा का विषय

➡️मेरठ के बच्चा पार्क के पास है डोसा की दुकान.#Meerut pic.twitter.com/uYSqVJk2eh

— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 22, 2023
वीडियो वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया है। यह वाकया मेरठ के बच्चा पार्क का है, जहां पास में ही स्‍थित डोसा की दुकान पर ये कुत्‍ता तवे पर बैठा हुआ है।

सोशल मीडिया में बना चर्चा : लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि लो और खाओ डोसा। कोई कह रहा है कि अब कुत्‍ते को देशद्रोही मत साबित कर देना। किसी यूजर ने लिखा कि क्‍या अब कुत्‍ता आराम भी नहीं कर सकता। एक यूजर ने कहा कि इडली और डोसा खाने वाले लोग इस इस दृश्‍य को आराम से देख ले। एक यूजर ने लिखा कि यह हॉट डॉग बन रहा है। देख लो और स्‍वाद का आनंद लो। 
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी