बीयर खरीद रही महिलाओं के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, दी गर्दन काटने की धमकी

हिमा अग्रवाल

सोमवार, 12 जून 2023 (22:23 IST)
Muzaffarnagar News: पश्चिमी उत्तरप्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां पर खुलेआम एक बुर्कापोश महिला को उसके सिर को धड़ से अलग करने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला शख्स भी मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखता है और अपने धर्म की दुहाई देते हुए शराब को हराम बताते हुए महिला का सिर अलग करने की बात कर रहा है।
 
महिला को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 3 युवकों की पहचान करते हुए धारा 151 में चालान काट दिया है। वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली इलाके के नॉवेल्टी चौराहे का है।
 
नॉवेल्टी चौराहे पर एक शराब की दुकान है। इस दुकान पर 2 बुर्कापोश महिलाओं ने बीयर खरीदी। बीयर खरीदकर जब ये महिलाएं वापस लौट रही थीं तभी पास के बाजार से आ रहे कुछ मुस्लिम युवकों ने महिलाओं केबीयर खरीदने पर भला-बुरा कहते हुए उनकी गर्दन काटने की धमकी दे डाली।
 
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक महिलाओं को धमका रहे हैं कि उनकी गर्दन काट देंगे, चाहे उसके लिए उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। बड़ी शान के साथ युवक यह भी कह रहे हैं कि उन पर पहले से ही कई मुकदमे हैं और वे पुलिस से भी डरते नहीं हैं।
 
यह वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में महिलाओं को धमकाने वाले मुस्लिम युवक खुद को पक्का मुसलमान बता रहे हैं और शराब खरीदने वाली महिलाओं से शर्म करने की बात कहते हैं। इतना ही नहीं, युवक साफतौर पर कह रहे हैं कि तुम्हारी वजह से हिन्दुओं में हमारी बदनामी हो रही है।
 
वायरल वीडियो में महिलाओं के साथ एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है और युवकों का कहना है कि ये बच्चे से शराब खरीदवा रही थी। महिलाओं ने पहले तो शराब खरीदने की बात से इंकार किया, लेकिन मामला बढ़ता देखकर बोली कि हमने शराब नहीं बीयर खरीदी है, गलती हो गई, माफ कर दो।
 
नगर कोतवाली पुलिस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे युवक की तलाश में जुट गई। पुलिस ने धमकाने वाले तीनों युवकों की पहचान खालापार निवासी 2 सगे भाइयों आदिल और साजिद समेत हंडिया मोहल्ला निवासी बाकू उर्फ शाहनवाज के रूप में करते हुए पकड़कर उन्हें सलाखों में डाल दिया है।
 
सलाखों की पीछे खड़े युवकों की हवा कुछ देर में ही खराब हो गई और वे पुलिस, समाज और बदसलूकी का शिकार बनीं महिलाओं से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आने लगे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामूली धारा 151 में चालान कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि महिला कोई शिकायत करती है तो धाराओं को बढ़ा दिया जाएगा। पकड़े गए बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड थाने में दर्ज हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी