राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाशित की गई मतदाता सूचियों के अनुसार करनाल विधानसभा में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सर्वाधिक 553 मतदाता हैं तथा पंचकूला में इनकी संख्या 111 है जो अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में सबसे कम हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 89 हजार 711 मतदाता हैं। इनमें सर्वाधिक 7946 मतदाता भिवानी में और सबसे कम 1436 मतदाता पंचकूला में हैं।
उन्होंने बताया कि अभी भी यदि किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो अपना पंजीकरण या अपने नाम तथा विवरणों में शुद्धि करा सकते हैं। इसके लिए उनकी सुविधार्थ टोल फ्री नम्बर 18003361950 स्थापित किया गया है। इसके अलावा मतदाता अपने जिले में वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर एवं एसएमएस के माध्यम से मतदाता पंजीकरण फॉर्म की स्थिति और मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।