Life in the times of Corona: ‘कोरोना’ ने भव्य शादियों को बदल दिया ‘माइक्रो वेडिंग’ में
भारत में शादी एक रस्म ही नहीं, एक त्योहार और सेलिब्रेशन है। लेकिन कोरोना ने जिंदगी की कई रस्मों को बदल दिया है। शादी भी उनमें से एक है।
कोरोना काल में यह भारत में होने वाली ग्रैंड शादियां अब माइक्रो वेडिंग में तब्दील हो गई। कुल मिलाकार लोगों ने अपने मेहमानों की सूची को छोटा कर दिया है।
पिछले एक साल में कई माइक्रो वेडिंग हुई। अब धीरे धीरे यह ट्रेंड बनता जा रहा है। माइक्रो वेडिंग यानि छोटी शादी में दूल्हा दुल्हन के सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल होते हैं। इसमें शादी समारोह भी छोटे स्तर के हो गए हैं।
आइए जानते हैं इस तरह की माइक्रो वेडिंग के आखिर क्या फायदे हो सकते हैं