आपने इंसानों को कपड़े धोते हुए तो अक्सर देखा होगा, लेकिन क्या चिम्पैंजी भी कपड़े धो सकते हैं। जानकर आपको ताज्जुब होगा, लेकिन जी हां, यह सच है, चिम्पैंजी भी कपड़े धो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इतनी सफाई से कपड़े धोते नजर आ रहा है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसा भी हो सकता है...
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें एक चिम्पैंजी बाकायदा साबुन लगाकर एक टीशर्ट को धोता दिखाई दे रहा है। वह एक बहते पानी के पास बैठा हुआ है और एक पीले रंग की टीशर्ट को धो रहा है। पहले वह उसे पानी से भिगोता है और उसके बाद उस पर साबुन भी लगाता है और बाद में अपने हाथों से उसे रगड़ता भी है। हालांकि यह वायरल वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट नहीं है।