मुलायम ने सोमवार को नामांकन दाखिल करते वक्त शपथ पत्र में अपने पास 16 करोड़ 52 लाख 44 हजार 300 रुपए की चल-अचल संपत्ति होना जाहिर किया है। यह वर्ष 2014 में बताई गई संपत्ति से तीन करोड़ 20 लाख 15 हजार 517 रुपए कम है। तब हलफनामे में उन्होंने अपने पास 19 करोड़ 72 लाख 59 हजार 817 रुपए की संपत्ति होने की जानकारी दी थी।
मुलायम द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 32 लाख 2 हजार 615 रुपए की कुल आमदनी दिखाई है, जबकि उनकी पत्नी साधना यादव की आय 25 लाख 61 हजार 170 रुपए बताई गई है। साधना के पास पांच करोड़ छह लाख 86 हजार 842 रुपए की संपत्ति है। शपथ पत्र के मुताबिक, मुलायम के पास कार नहीं है। हालांकि उनकी पत्नी एक लग्जरी कार की मालकिन हैं।