LPG Cylinder Price hike: आज 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट 2024 (Budget 2024) पेश करेंगी। लेकिन फरवरी माह के पहले दिन ही ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि आज सुबह पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है। शादियों के सीजन में बढ़ी डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें प्रभावित होने की वजह से आज LPG सिलेंडर के दामों में 14 रुपए की वृद्धि की गई है।
नई कीमतों के बाद चारों शहर में दिल्ली में 1769.50 रुपए, कोलकाता में 1887.00 रुपए, मुंबई में 1723.50 रुपए और चेन्नई में 1937 रुपए के भाव हो गए हैं। खास बात यह है कि आज के ही दिन 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होने जा रहा है। इस बजट को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी।