इराक ने 20 साल बाद निकाला तेल

शुक्रवार, 8 अगस्त 2008 (23:44 IST)
इराक ने 20 साल के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर तेल उत्खनन का काम शुरू कर दिया। पिछले 20 साल से संयुक्त राष्ट्र द्वारा लागू प्रतिबंधों के कारण इराक में तेल उत्खनन का काम बंद था।

मंत्रालय के प्रवक्ता असीम जिहाद ने बताया आज इराकी तेल मंतालय 20 साल के अंतराल के बाद अपने तेल उत्खनन के काम पर लौटा है।

तेलमंत्री हुसैन अल शहरिस्तानी इस मौके पर बगदाद से करीब 350 किलोमीटर दूर नासीरियाह के अल गरफ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया मंत्रालय तेल उत्खनन की अत्याधुनिक तकनीकों के जानकार और प्रशिक्षित तीन दलों को इस काम के लिए तैनात करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें