इराक में जिहादियों का तेल प्रतिष्ठानों पर कब्जा

रविवार, 3 अगस्त 2014 (11:00 IST)
FILE
अरबिल। कुर्द लड़ाकों के साथ भीषण लड़ाई के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकों ने शनिवार को 2 छोटे तेल प्रतिष्ठानों पर कब्जा कर लिया।

जिहादियों ने शुक्रवार को इराक के दूसरे शहर मोसूल के उत्तर-पश्चिम में जुमार इलाके में हमला किया। कुर्द बलों के साथ वहां पर लड़ाकों की भीषण लड़ाई हुई।

इराक की 2 मुख्य कुर्द पार्टी में से एक पेट्रियोटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान (पीयूके) के एक अधिकारी ने बताया कि जिहादियों ने जुमार में कुर्द पेशमरगा चौकी पर हमला कर दिया और वहां जबरदस्त संघर्ष हुआ।

उन्होंने बताया कि पेशमरगा लड़ाके मारे गए। कुर्द बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। सीरिया के साथ लगी सीमा के निकट लड़ाई में 2 और कुर्द सैनिक मारे गए।

पीयूके अधिकारियों ने बताया कि कुर्द लड़ाकों ने करीब 100 आईएस लड़ाकों को मार गिराया और 38 को बंधक बनाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें