ब्राजील की सरकारी ऊर्जा कंपनी पेट्रोब्रास ने दुनिया का पहला पानी में तैरता (फ्लोटिंग) तेल टर्मिनल स्थापित करने की घोषणा की है। यह टर्मिनल तट से दूर समुद्र में खड़े टैंकरों में ईंधन भरने में सक्षम होगा।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई प्रौद्योगिकी लागत को घटाने में मदद मिलेगी, क्योंकि इससे तेल ले जाने वाले जहाजों को कम दूरी तय करनी होगी। फिलहाल कच्चे तेल को अपतटीय रिग से तट पर लाना पड़ता है, जहां टैंकर भरे जाते हैं। (भाषा)