पुरुष बोलते हैं सबसे ज्यादा झूठ

FILE
ऐसा कहा जाता है कि औरतें ज्यादा झूठ बोलती हैं लेकिन हाल ही में रिसर्च से पता लगाया है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों अधिक झूठ बोलते हैं।

महिलाएं किसी को भावनात्मक चोट न पहुंचे इसलिए झूठ बोलती हैं। पर पुरुषों के झूठ बोलने के रीज़न महिलाओं से बहुत अलग हैं। पुरुष पैसे बचाने के लिए या आग्यूमेंट में जीतने के लिए सबसे ज्यादा झूठ बोलते पाए जाते हैं।

पुरुष औसतन सप्ताह में चार बार झूठ बोलते हैं जो महिलाओं की तुलना में ज्यादा है। पुरुषों की धोखा देने की संभावना भी बढ़ जाती है। वे कुछ पाने के लिए या अपने आप को सुपीरियर दिखाने के लिए भी अक्सर झूठ बोलते हैं। तह भी देखा गया है कि जब वे दुखी होते हैं तब वे 'मैं ठीक हूं' कह कर बात टाल देते हैं। और यह पुरुषों द्वारा सबसे ज्यादा बोला जाने वाला झूठ है।

रिसर्च से ज़ाहिर हुआ है कि 42 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि बेईमानी ने उन्हे मुसीबत में डाला। फिर एक झूठ को छुपाने के लिए अब बार-बार झूठ बोलना पड़ता है। 27प्रतिशत ने माना कि उनकी इस आदत ने उनसे अपने दोस्त छीन लिए। 17 प्रतिशत पुरुष बीमा कंपनियों को गुमराह करने के लिए झूठ बोलते हैं।

25 प्रतिशत अन्य बातों पर जैसे- शराब पीने को लेकर, जॉब इंटरव्यू में, सिगरेट पीने को लेकर, किसी को कॉम्प्लीमेंट करने में जैसी बातों पर झूठ बोलते हैं। तो अब से महिलाओं पर आरोप लगाना बंद होना चाहिए कि वे ज्यादा झूठ बोलती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें