बगल के बाल भी रंग रही हैं महिलाएं

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014 (18:05 IST)
फैशन जो न कराए कम है। अभी तक तो हम और आपने पुरुषों और महिलाओं को सिर के बाल रंगते देखा है, लेकिन अब बगल के बालों के भी रंगने की बारी आ गई है। इतना की नहीं, इनकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की जा रही हैं। 
 
दुनिया के कई देशों की महिलाएं फोटो शेयरिंग साइट पर हैश टैग डाइडपिट्‍स के नाम से अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि बगलों के इन बालों का रंग काला नहीं वरन अन्य रगों का है। 
मेल ऑनलाइन में चार्ली लैंकस्टोन ने एक आर्मपिट रिवोल्यूशन की बात कही है। 
 
इसके तहत महिलाएं अपनी बगलों के बाल बड़े कर रही हैं और इन्हें चमकीले और गहरे रंग में रंग भी रही हैं। सिएटल, वाशिंगटन के एक लोकप्रिय सलोन वेन में काम करने वाली हेयर स्टाइलिस्ट रॉक्सी हंट उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने आर्मपिट हेयर रिवोल्यूशन का झंडा ऊंचा उठा रखा है। 
 
वे इस बात पर जोर देती हैं कि महिलाओं को अपनी बगल के बालों को रखना चाहिए और इन्हें काटने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। साथ ही, ना ही इन्हें छिपाने की कोशिश करनी चाहिए।  अपने ब्लॉग पोस्ट ऑफबीट होम में सुश्री हंट का कहना है कि यह कोई रहस्य नहीं है कि हम बगल के बालों को न तो शेव करती हैं और न ही वैक्स करती हैं। 
 
यू ट्‍यूब का इस्तेमाल करने वाली डेस्टिनी एम चाहती हैं कि महिलाओं को अपनी बगलों के बालों को लेकर सहज, सामान्य महसूस करना चाहिए और आर्मपिट बालों को सेलिब्रेट करने के लिए इन्हें रंगें। वे कहती हैं कि मैं ज्यादातर ऐसी महिलाओं से मिल रही हैं जो समाज के दबाव में आकर रेजर का इस्तेमाल नहीं करती हैं और अपने शरीर की कोमल त्वचा को घायल नहीं करना चाहती हैं।
 
सलोन में काम करने वाली एक सहेली से रोक्सी ने पूछा कि वे उसे यह जानने में मदद करें कि आर्मपिट को रंगने की सबसे अच्छी तकनीक कौन-सी है और कैसे महिलाएं खुद ही इस तकनीक का इस्तेमाल करें। वे कहती हैं कि मैं हमेशा से ही किसी के भी बगलों के बाल रंगना चाहती थीं और मैंने अपनी सहयोगी रेन से कहा कि क्या वह मुझे अपनी बगलों के बालों को रंगने में मदद करेगी। 
 
उसने खुशी-खुशी हामी भर दी और मैंने बालों को नीले रंग में रंग दिया। सोशल मीडिया पर यह सनसनी ज्यादा है और सैकड़ों महिलाओं ने न केवल तस्वीरें भेजीं वरन अपने वीडियो भी शेयर किए।  डेस्टिनी का कहना है कि वर्षों तक उन्होंने अपनी बगलों के बालों को छिपाने की बजाय गहरे नीले रंग में रंगने का फैसला किया है। वे कहती हैं कि उनके बाल स्वाभाविक रूप से गहरे, घने और खुरदुरे हैं और ये बड़ी ही तेजी से बढ़ते हैं। पर स्टाइलिस्ट रॉक्सी ने उन्हें बगल के बालों को रंगने को लेकर टॉप टिप्स दिए और उन्होंने इनका तुरंत पालन किया। 
 
 
इस बारे में उनका यह भी कहना है कि अपने बालों को बढ़ाना बहुत ही शक्ति देता है। युवा दिनों में आपको हमेशा ही यह सिखाया गया कि बालों के बिना ही सुंदरता है, यही परिपूर्णता है लेकिन जब आप इन बातों के खिलाफ जाती हैं तो यह बात आपको मजबूत बनाती है। मैं कहती हूं कि आप इन्हें निश्चित तौर पर ट्राइ करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें