ब्रिटनी के बारे में टिप्पणी नहीं-एगिउलेरा

-वेबदुनिया डेस्
ब्रिटेन के डेली मेल अखबार ने लिखा है कि मिकी माउस क्लब में क्रिस्टीना एगिउलेरा और ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक बात समान रूप से सीखी है और यह बात है दूसरों के प्रति सद्‍भावना रखना।

समाचार पत्र से बात करते हुए क्रिस्टीना ने कहा कि वह जो कुछ करती है, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूँ। मैं सदैव ही उसके लिए सर्वश्रेष्ठ होने की कामना करती हूँ। इतना ही नहीं, 27 वर्षीय गायिका ने यह बात भी खारिज कर दी वे कभी एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रही हैं।

क्रिस्टीना का कहना है कि जब हम दोनों ने रिकॉर्ड रिलीज करना शुरू किए तो ऐसा लगा होगा कि हम दोनों का एक-दूसरे से मुकाबला है, लेकिन वास्तव में ब्रिटनी ही एक ऐसी सहयोगी है जिसका हाथ थामकर मैं चलती रही हूँ।

दोनों ने मिलकर मिकी माउस क्लब शुरू किया था और उस समय उनके साथ स्पीयर्स का भावी प्रेमी जस्टिन टिंबरलेक भी था। डिजनी चैनल पर दोनों की साथ साथ मौजूदगी पर उनका कहना था कि तब हम नासमझ छोटी लड़कियाँ थीं और तब मिकी माउस क्लब का सफर दोनों ने साथ-साथ तय किया।

हालाँकि उन्होंने माना कि हम एक-दूसरे के ज्यादा संपर्क में नहीं रहती हैं क्योंकि अब हमारे रास्ते अलग-अलग हो गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें