आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी विकास के ठिकाने पर छापा मारा था। उसने पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई।
गोपाल खेमका की हत्या से बिहार की सियासत गरमा गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भाजपा और नीतीश कुमार पर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम।