वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके फ्रांसीसी समकक्ष फ्रांस्वा ओलोंद ने यूक्रेन में तनाव खत्म करने के उद्देश्य से तत्काल कदम न उठाने की स्थिति में रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लागू करने के लिए समन्वित उपायों पर आज सहमति जताई।
व्हाइट हाउस ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन में हालात पर विचार-विमर्श करने के लिए ओबामा ने ओलोंद से फोन पर बात की जिसके बाद यह निर्णय किया गया। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि रूस के पूर्ण समर्थन से द्विपक्षीय संघषर्विराम और सभी बंधकों की रिहाई सहित संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगा।
इसके अलावा, व्हाइट हाउस ने यह भी बताया 'राष्ट्रपति ने फैसला किया है कि अगर रूस तनाव खत्म करने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाता है तो अमेरिका और यूरोप को उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए समन्वित उपायों पर आगे बढ़ना चाहिए।' ओबामा व्हाइट हाउस में आज नाटो महासचिव एंडर्स फॉग रासमुसेन से मिलेंगे और यूक्रेन में हालात पर चर्चा करेंगे। (भाषा)