India-Pakistan tension : हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा किए जाने के बाद पाकिस्तान फिर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान ने यु्द्ध विराम को तोड़ने की हरकत की है। इस बीच पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया है।पाकिस्तान की तरफ से यह सीजफायर का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है, जबकि इसका ऐलान हुए 4 घंटे भी नहीं हुए थे। भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से यह कहा गया था कि शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान की तरफ से हमले शुरू हो गए। हालांकि बीएसएफ ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है।