सोमालिया में भारतीय जहाज अगवा

मंगलवार, 22 दिसंबर 2009 (12:27 IST)
सोमालिया के समुद्री दस्युओं ने एक भारतीय पोत का अपहरण कर लिया है, जिस पर चालक दल के 13 सदस्य सवार थे।

ईस्ट अफ्रीका सीफेयर्स एसिस्टेंस प्रोग्राम के प्रमुख एंड्रू एमवांगुरा ने आज यहाँ बताया कि एमवी नेसेय का शुक्रवार को सोमालियाई बंदरगाह किसमायो के पास अपहरण कर लिया गया। उन्होंने कहा कि चालक दल में 13 भारतीय हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें