हैती में इसाक तूफान से 19 लोगों की मौत

मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (10:31 IST)
FILE
कैरेबियाई देश हैती में चक्रवाती तूफान इसाक से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। यहां के दूरदराज के इलाकों में तूफान से भारी तबाही हुई है।

हैती में शनिवार की सुबह इस तूफान ने भारी तबाही मचाई हुई थी। दो साल पहले आए शक्तिशाली भूकंप में ढाई लाख लोग मारे गए थे।

हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस और कुछ ग्रामीण इलाकों में तूफान की वजह से बाढ़ आ गई। कई जगह खंभे गिरे और 2001 में आए भीषण भूंकप में अपना घर गंवाने वाले लोगों के टेंटनुमा घर ध्वस्त हो गए, वहीं डोमेनिक गणराज्य में दो लोगों की मौत हो गई। देश की पुलिस ने बताया कि नदियों में आई बाढ़ में दो व्यक्ति बह गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें