पिछले दिनों लास वेगास के एक होटल में राजकुमार हैरी की निर्वस्त्र अवस्था की तस्वीरों के सामने आने के बाद ब्रिटेन के शाही घराने को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। अब खबर है कि हैरी की और तस्वीरें सामने आ सकती हैं।
मिरर ऑनलाइन के अनुसार बकिंघम पैलेस ने आगाह किया है कि लास वेगास के होटल में मौजमस्ती के दौरान तस्वीर लेने वाले हैरी के कुछ और वीडियो भी बनाए होंगे।
शाही घराने के एक सूत्र ने कहा कि अगर कोई वीडियो सामने आता है तो यह राजकुमार और शाही घराने दोनों के लिए नुकसानदेह होगा। अभी तक नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है क्योंकि हैरी की लोकप्रियता में ज्यादा कमी नहीं आई है। (भाषा)