16400 जूते जुटाए, बनाया विश्व रिकॉर्ड

बुधवार, 29 अगस्त 2012 (22:49 IST)
अमेरिका की एक महिला ने जूते एकत्र करने के मामले में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है और उनके पास 16400 जूते-चप्पल हैं।

कैलिफोर्निया की 57 वर्षीय डार्लिन फ्लीन ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड भंग किया है, जो उन्होंने 2006 में बनाया था। उन्होंने 2006 में 7765 जूतों के साथ रिकॉर्ड बनाया था।

दि सन की खबर के अनुसार अब उनका संग्रह दोगुना हो गया है और इस पर 3,16,000 पाउंड की लागत आई है। इस महिला का 2001 में तलाक हो गया था। उसके बाद महिला ने यह शौक विकसित किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें