जकार्ता। इंडोनेशिया में शनिवार को फुटबॉल मैच के दौरान भड़के दंगे और उसके बाद मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 174 पहुंच गई, 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यह पूरा वाकया अरेमा एफसी फुटबाल क्लब की हार के बाद उसके फैंस के गुस्से की वजह से हुआ। घटना के बाद फुटबॉल लीग के सभी मैचों को रोक दिया गया है और अरेमा एफसी पर इस सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
क्यों हुआ हादसा : अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सबाया की टीम ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया। अरेमा की टीम के प्रशंसकों को हार बर्दाश्त नहीं हुई और मैदान पर वह पर्सबाया की टीम के फैंस से भिड़ गए। आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस वजह से स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल के सदस्यों ने पर्सेबाया सुरबाया के खिलाड़ियों को मैदान से सुरक्षित बाहर निकाला।