पेरिस हमले के मास्टरमाइंड की पहचान

सोमवार, 16 नवंबर 2015 (19:20 IST)
पेरिस। फ्रांसीसी अभियोक्ता ने आज कहा कि उन्होंने दो और हमलावरों की पहचान की है जो पेरिस में हुए खूनी हमले में शामिल थे। इसमें वह हमलावर भी शामिल है, जिसे पहले आतंकवादी मामले में आरोपी बनाया गया है।


 
उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय सैमी एमीमौर बाटाक्लैन कॉन्सर्ट हॉल में 89 लोगों की हत्या में शामिल था। दूसरे हमलावर के पास से एक सीरियाई पासपोर्ट बरामद हुआ है, जिस पर अहमद अल मोहम्मद नाम दर्ज है।
 
अधिकारियों ने कहा कि अभी इन दस्तावेजों की प्रमाणिकता सिद्ध होना बाकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हाल में पहचाने गए पेरिस हमलावर के तीन रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है।   पेरिस हमलों के एक फिदाई हमलावर का संबंध बेल्जियम के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से था और माना जाता है कि वह जनवरी में ध्वस्त की गई एक आतंकवादी टुकड़ी का सरगना था।  आतंकवादरोधी जांचकर्ताओं के बीच एमीमौर का नाम जाना पहचाना है। 19 अक्टूबर 2012 में यमन में एक आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया था, जिसमें उसके शामिल होने की बात थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें