Cabinet formation in Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका (Anura Kumara Disanayaka) ने सोमवार को अपनी नई सरकार में 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति की। उन्होंने शासन प्रणाली को सुव्यवस्थित करने और करदाताओं पर बोझ कम करने के उनके चुनाव पूर्व किए गए वादे को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में कम सदस्यों को ही जगह दी है।
दिसानायका ने वित्त और रक्षा विभागों को अपने पास ही रखा : दिसानायका ने वित्त और रक्षा विभागों को अपने पास ही रखा है जबकि 12 नए संसद सदस्यों को प्रमुख पदों पर नियुक्त किया। उन्होंने वर्ष 2000 से सेवाएं दे रहे 8 अनुभवी सदस्यों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कैबिनेट में नए चेहरों में 5 प्रोफेसर भी हैं।
नए मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए दिसानायके ने कहा कि हमें दी गई बड़ी शक्ति का हम दुरुपयोग नहीं करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। हमें विश्वास है कि आप इस बात को कायम रखेंगे कि शक्ति की सीमाएं होंगी। दिसानायके ने कहा कि संसद और मंत्रिमंडल में नए होने के बावजूद उनके अधिकतर सदस्य राजनीति में नए नहीं हैं।