अफगानिस्तान में हुआ भीषण फिदायीन हमला, 30 लोगों की मौत

शनिवार, 1 मई 2021 (10:19 IST)
पुल-ए-आलम। अफगानिस्तान में लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में शुक्रवार को हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार एक कार में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय बम विस्फोट कर दिया, जब लोग शाम को 6.30 बजे रोजा खोल रहे थे।

ALSO READ: मोदी पहुंचे शीशगंज गुरुद्वारा, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर टेका माथा
 
सूत्रों के अनुसार इस विस्फोट में 30 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल करीब 70 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

ALSO READ: पेट्रोल-डीजल की कीमतें 16वें दिन भी रहीं स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव
 
विस्फोट इतना भीषण था कि मुख्य प्रांतीय अस्पताल की इमारत और एम्बुलेंस नष्ट हो गईं। कई चिकित्साकर्मी भी प्रभावित हुए हैं। पीड़ितों की मदद के लिए निजी अस्पतालों और आसपास के जिलों से एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची गईं। इस हादसे में पीड़ित ज्यादातर छात्र थे, जो लोगर जिले से आए थे। वे दिन में एक विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के बाद शाम को अस्पताल के आसपास के छोटे रेस्तरां में भोजन करने और अपना उपवास तोड़ने के लिए एकत्र हुए थे।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा कि काबुल से 12 से अधिक एंबुलेंस पुल-ए-आलम के लिए रवाना की गईं। विस्फोट के बाद बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। (भाषा)(फ़ाइल चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी