इसराइल में लॉकडाउन के बीच धर्मस्थल में जमा होने के आरोप में 300 लोग गिरफ्तार

बुधवार, 13 मई 2020 (08:36 IST)
यरुशलम। उत्तर इसराइल में पुलिस ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने और एक धार्मिक स्थल पर एकत्रित होने के आरोप में मंगलवार को 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस ने कहा कि माउंट मेरोन में जगह-जगह अवरोधक लगाने और लोगों के बड़े पैमाने पर एकत्र होने पर पाबंदी के बावजूद सैकड़ों यहूदी आए और उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया। यहूदी लोग लाग बामोअर अवकाश के दिन माउंट मेरोन में इस धर्मस्थल पर एकत्र होते हैं और जश्न मनाते हैं।
ALSO READ: एयर इंडिया बना 314 इसराइली नागरिकों का मददगार, इसराइल ने जताया आभार
कोविड-19 के प्रकोप के कारण 20 से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी है लेकिन यरुशलम में कई स्थानों पर हजारों लोग एकत्र हुए और उन्होंने जश्न मनाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी