यमन में जारी ताजा लड़ाई में करीब 75 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2017 (07:35 IST)
सना। यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों एवं तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई।
मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सऊदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों और बाब अल-मंदाब जलमार्ग के पास संघर्ष में शिया हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े कम से कम 52 लड़ाकों की मौत हो गई। सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस संघर्ष में सरकार समर्थक बलों के 14 सदस्यों की भी मौत हो गई।
 
विद्रोहियों की तरफ से चलाई जाने वाले समाचार एजेंसी सबा के अनुसार यमन की राजधानी सना में साऊदी संगठन वाली सेना ने हवाई हमला कर स्कूल को निशाना बनाया। स्कूल कर चार मिसाइलें दागी गई हैं। दावा है कि सऊदी सेना ने 45 से ज्यादा हमले किये जिसमें 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 
 
संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि यमन में पिछले दो साल से चले आ रहे गृहयुद्ध में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 
अगला लेख