गाजा में इसराइल ने फिर किए हमले, 82 लोगों की मौत, पिछले कुछ दिनों में 130 से ज्यादा लोग मारे जा चुके

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 16 मई 2025 (17:23 IST)
Israeli attack in Gaza : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के समापन पर शुक्रवार की सुबह इसराइल द्वारा किए गए हमलों में गाजा में कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई। कम से कम 48 शव इंडोनेशियन अस्पताल में लाए गए और 16 शव नासेर अस्पताल ले जाए गए। दीर अल-बला के बाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में रातभर से लेकर शुक्रवार सुबह तक हमले किए गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जारी हमलों में 130 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम से कम 48 शव इंडोनेशियन अस्पताल में लाए गए और 16 शव नासेर अस्पताल ले जाए गए। दीर अल-बला के बाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में रातभर से लेकर शुक्रवार सुबह तक हमले किए गए। ट्रंप के खाड़ी देशों के दौरे के समापन पर ये हमले किए गए हैं। हालांकि ट्रंप ने इसराइल का दौरा नहीं किया।
ALSO READ: Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, महिलाओं और बच्चों समेत 59 लोगों की मौत
लोगों को उम्मीद थी कि उनके दौरे से युद्धविराम या मानवीय सहायता के रास्ते खुल सकते हैं। गाजा में इसराइल की नाकेबंदी का अब तीसरा महीना है। इसराइल की सेना ने इन हमलों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जारी हमलों में 130 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
 
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे गाजा में हमलों को और तेज करेंगे। मंगलवार को जारी बयान में नेतन्याहू ने कहा था कि उनकी सेनाएं कुछ ही दिनों में पूरे बल के साथ गाजा में प्रवेश करेंगी और मिशन पूरा करेंगी जिसका मतलब है हमास का विनाश। यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार के हमले इस अभियान की शुरुआत हैं या नहीं।
ALSO READ: इसराइल ने गाजा में किए हवाई हमले, 12 बच्‍चों समेत 40 से ज्‍यादा फिलिस्तीनियों की मौत
इसराइल और गाजा के बीच यह युद्ध सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास के नेतृत्व में आतंकवादियों ने दक्षिणी इसराइल में घुसपैठ कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में इसराइल ने व्यापक सैन्य कार्रवाई की, जिसमें गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 53,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनमें से लगभग 3,000 की मौत 18 मार्च को युद्धविराम टूटने के बाद हुई है।
 
हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए लगभग 250 लोगों में से 58 लोगों को अब भी बंधक बना रखा है। इनमें से 23 के अब भी जीवित होने का अनुमान है। हालांकि इसराइली अधिकारियों ने उनमें से तीन की स्थिति के बारे में संदेह व्यक्त किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी