1 दिन पहले 2 दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे : इजराइली हमले तेज होने के बाद गाजा में 1 दिन पहले 2 दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे। इजराइल में नियुक्त अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी शुक्रवार को 'वेस्टर्न वाल' पहुंचे, जो यरुशलम के पुराने शहर में यहुदियों का एक प्रमुख प्रार्थना स्थल है। हकाबी ने दीवार पर एक प्रार्थना पत्र को भी संलग्न किया जिस बारे में उन्होंने बताया कि इसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हाथों से लिखा है।
उन्होंने हमास के इस रुख को दोहराया कि वह और भी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई, गाजा से इजराइली सैनिकों की पूर्ण वापसी और एक स्थायी युद्धविराम के बदले में ही बंधकों को मुक्त करेगा, जैसा कि जनवरी में हुए युद्धविराम समझौते में कहा गया था। हमास के पास वर्तमान में 59 बंधक हैं और माना जा रहा है कि इनमें से 24 जीवित हैं।(भाषा)