Latest News Today Live Updates in Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और इस्पात के आयात पर बढ़ाए गए शुल्क पर प्रमुख व्यापार साझेदारों ने तुरंत पलटवार करते हुए कपड़ा और वाटर हीटर से लेकर बीफ और बॉर्बन समेत कई अमेरिकी उत्पादों पर नए और कड़े कर लगा दिए। पल पल की जानकारी...
11:37 AM, 13th Mar
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के NRSC क्लब में छात्र खेल रहे हैं होली।
11:17 AM, 13th Mar
बिहार के अररिया जिले में बुधवार की देर रात पकड़े गये एक अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस दल की गिरफ्त से छुड़ाने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक अवर सहायक निरीक्षक (एएसआई) बेहोश हो गये और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
10:04 AM, 13th Mar
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और इस्पात के आयात पर बढ़ाए गए शुल्क पर प्रमुख व्यापार साझेदारों ने तुरंत पलटवार करते हुए कपड़ा और वाटर हीटर (पानी गर्म करने का उपकरण) से लेकर बीफ और बॉर्बन समेत कई अमेरिकी उत्पादों पर नए और कड़े कर लगा दिए।
अमेरिका को इस्पात और एल्युमीनियम के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता कनाडा ने कहा कि वह इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाएगा तथा उपकरण, कंप्यूटर और सर्वर, डिस्प्ले मॉनिटर, खेल उपकरण और कच्चा लोहा उत्पाद जैसे कई वस्तुओं पर कर बढ़ाएगा। अटलांटिक महासागर के पार, यूरोपीय संघ (ईयू) अमेरिकी बीफ, मुर्गी पालन, बॉर्बन और मोटरसाइकिल, मूंगफली के मक्खन और जींस पर शुल्क बढ़ाएगा।
07:50 AM, 13th Mar
सुनिता विलियम्स और बैरी विल्मोर की आईएसएस से वापसी एक बार फिर टल गई है। नासा और स्पेसएक्स के संयुक्त मिशन क्रू-10 को बुधवार को शाम 7:48 बजे (स्थानीय समयानुसार) फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाना था। लेकिन काउंटडाउन से लगभग 45 मिनट पहले तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च को रद्द कर दिया गया। 9 महीने से ISS पर फंसी हैं नासा एस्ट्रोनॉट।
07:49 AM, 13th Mar
-यूपी में होली से पहले मस्जिदें ढंकीं, नमाज का वक्त बदला।
-अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में आज खेली जाएगी होगी।
-पाकिस्तानी सेना का दावा, पाकिस्तान में सभी बंधक ट्रेन यात्री छुड़ाए गए, सभी 33 बलोच लड़ाके ढेर, सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान 21 यात्री और 4 सैनिक मारे गए।