अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 19 आतंकवादी ढेर

रविवार, 30 दिसंबर 2018 (18:31 IST)
काबुल। अफगानिस्तानी वायुसेना ने फरयाब प्रांत में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया तथा 19 आतंकवादियों को मार गिराया जबकि 7 अन्य घायल हो गए। आतंकवादियों के हमले में एक बच्चे समेत 4 नागरिकों की मौत हो गई।
 
  
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल कीरम युरुस ने रविवार को बताया कि ये हवाई हमले शनिवार देर शाम को किए गए थे। ये हमले अशांत एवं उपद्रवग्रस्त ख्वाजा सब्ज पोश और कायसार जिलों में किए गए थे। इस दौरान 3 स्थानीय नेताओं मुल्लाह अहमद, कारी फीदा मोहम्मद और मुल्लाह खैरुल्लाह समेत 19 आतंकवादी मारे गए तथा 7 अन्य घायल हो गए। हमले में मारे गए आतंकवादियों में 3 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं।
 
तालिबान आतंकवादियों की ओर से चलाए गए मोर्टार की चपेट में आने से शनिवार को ही गार्जिवान जिले में एक बच्चा और महिला समेत 4 नागरिकों की मौत हो गई। तालिबान आतंकवादियों ने इस हमलों को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी