प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल कीरम युरुस ने रविवार को बताया कि ये हवाई हमले शनिवार देर शाम को किए गए थे। ये हमले अशांत एवं उपद्रवग्रस्त ख्वाजा सब्ज पोश और कायसार जिलों में किए गए थे। इस दौरान 3 स्थानीय नेताओं मुल्लाह अहमद, कारी फीदा मोहम्मद और मुल्लाह खैरुल्लाह समेत 19 आतंकवादी मारे गए तथा 7 अन्य घायल हो गए। हमले में मारे गए आतंकवादियों में 3 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं।