काबुल। अफगानिस्तान में 9 नवंबर से अब तक अमेरिका के हवाई हमलों में 1089 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिकी वायुसेना के आंकड़ों के अनुसार मारे गए तालिबानी आतंकवादियों में बड़ी संख्या में कमांडर भी शामिल हैं। अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान के विभिन्न इलाकों में तालिबान पर 400 से अधिक हमले किए हैं। नवंबर में 392 और दिसंबर में 150 हवाई हमले किए गए। ये हमले फराह और हेलमंड प्रांतों में किए गए।
अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने बताया कि सेना तालिबान पर दबाव बना रही है कि वह वार्ता के लिए तैयार हो। बटलर ने कहा कि अमेरिका और उसके समर्थक देशों की चिंता है कि अफगानिस्तान में स्थिरता आए, जहां आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह न मिले और वे दुनियाभर में हमले न कर सकें।