प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जैलानी फरहाद ने रविवार को यह जानकारी देते बताया कि 3 आतंकवादियों ने शहर के पुल-ए-रंगीना क्षेत्र में स्थित पुलिस स्टेशन पर शनिवार रात हमला कर दिया। इस हमले में 3 पुलिस अधिकारी, 1 बच्चे सहित 2 नागरिक मारे गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकवादी भी मारा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
विशेष अभियान दल ने आतंकवादियों के कार बम को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल 2 आतंकवादी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। तालिबान आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से इस्लामिक स्टेट तथा तालिबानी आतंकवादियों के हमले में बढ़ोतरी हुई है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गत 24 दिसंबर को हुए आतंकवादी हमले में 47 सरकारी कर्मचारी और पर्यटक मारे गए थे तथा 27 लोग घायल हुए थे। (वार्ता)