अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने 13 तालिबानी आतंकवादियों को कर दिया ढेर

बुधवार, 21 नवंबर 2018 (18:31 IST)
कुंदूज। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदूज में सुरक्षा बलों ने 13 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया।
 
 
20वीं पामिर सैन्य कोर की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कुंदूज में 13 आतंकवादी मारे गए। बयान के मुताबिक दश्त-ए-अर्ची जिले के अशांत कार्लुग सामरिक क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर अभियान शुरू किया गया।
 
सुरक्षा बलों ने जिले को तालिबान कमांडरों से मुक्त कराने और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के मकसद से शुरू किया गया यह अभियान आतंकवादियों के खात्मे तक जारी रहेगा। तालिबान ने घटना के बारे में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी