20वीं पामिर सैन्य कोर की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कुंदूज में 13 आतंकवादी मारे गए। बयान के मुताबिक दश्त-ए-अर्ची जिले के अशांत कार्लुग सामरिक क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर अभियान शुरू किया गया।