इस्लामाबाद। प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीटीपी के हालिया ताबड़तोड़ हमलों और अफगानिस्तान-पाकिस्तान की मुख्य सीमा पर लगातार फायरिंग के बीच अफगानिस्तान तालिबान नेताओं ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों से निपटने के लिए पाकिस्तान की मदद करने का वादा किया है। दोनों पक्षों ने अपनी बैठकों में सहयोग के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।
खबरों के अनुसार, इस मुद्दे पर दोनों पड़ोसी देशों के बिगड़ते संबंधों के बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को काबुल की एक दिवसीय यात्रा की और इसी दौरान अफगानिस्तान तालिबान नेताओं ने पाकिस्तान की चिंताओं के समाधान का वादा किया।
प्रतिनिधिमंडल ने तालिबान के अधिकारियों को एक स्पष्ट संदेश दिया कि अफगानिस्तान स्थित टीटीपी के आतंकियों पर लगाम लगाई जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने अफगान तालिबान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, रक्षामंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद, गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी और विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से मुलाकात की।