Touring Britain in 73 year old vintage Car : अहमदाबाद के एक कारोबारी, भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बहुत ही खास सफर पर निकले हैं। दमन ठाकोर 1950 में ब्रिटेन में निर्मित और कई पीढ़ियों से उनके परिवार के साथ जुड़ी विंटेज कार 'लाल परी' के साथ इस सफर में 12 हजार किलोमीटर की यात्रा करके दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी कारखाने तक पहुंचेंगे।
दमन ठाकोर (50) अपने 75 वर्षीय पिता, 21 वर्षीय बेटी और करीबी दोस्तों के साथ यात्रा पर रवाना हुए हैं। वे 1950 एमजी वाईटी कार में 16 देशों से होते हुए लगभग 12 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे और उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी कारखाना होगा, जहां यह कार बनी थी।
भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को मुंबई से रवाना होते समय ठाकोर ने कहा, पूरा जीवन भारत में बिताने वाली 73 साल पुरानी ब्रिटिश कार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परिवार की तीन पीढ़ियों को लेकर भारत से ब्रिटेन की निजी यात्रा पर रवाना हुई है।
यह कार अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। ऐसे में ठाकोर ने यात्रा पूरी करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है। ठाकोर ने अहमदाबाद से सफर शुरू किया, जिसके बाद वह मुंबई पहुंचे। जहां से वे दुबई के लिए रवाना होंगे। वह ईरान, आजरबैजान, तुर्की, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और अन्य देशों से होते हुए अपने गंतव्य इंग्लैंड पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया, सरदार पटेल स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का एक स्टर्लिंग सिल्वर मोनोग्राम विशेष रूप से लाल परी के हुड पर लगाया गया है और यात्रा संपन्न होने पर इसे भारत के लोगों की ओर से ब्रिटिश लोगों को बतौर उपहार दिया जाएगा।
भारी विनिर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी अमीन इक्विपमेंट के प्रबंधन साझेदार ठाकोर ने कहा कि यह सड़क यात्रा वह अपने माता-पिता को समर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने दीवाली की छुट्टियों के दौरान दूर-दूर की यात्राएं कार से करने के उनके शौक को हमेशा बढ़ावा दिया। फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)